Connect with us

उत्तराखण्ड

डोडा मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचा। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और ईश्वर से पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने शहीद के पिता महेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि कैप्टन दीपक सिंह, वीरभूमि उत्तराखंड के गौरव हैं। उनके बलिदान से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीद दीपक सिंह का सर्वोच्च बलिदान और शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। राज्य सरकार शहीद के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, भारतीय सैन्य अकादमी के कमान्डेंट और मेजर जनरल आर प्रेम राज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page