Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर छात्र संघ चुनाव में NSUI का डंका,ABVP के हीरा को हराकर ललित बने अध्यक्ष।

रामनगर छात्र संघ चुनाव में NSUI का डंका,ABVP के हीरा को हराकर ललित बने अध्यक्ष।

रामनगर (नैनीताल) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI ने उसे इस बार हार का स्वाद चखाया है। पिछले छात्र संघ चुनाव में बुरी तरह हारी NSUI को इस बार विजय मिलीं वह ABVP में भीतर घात का फायदा उठाने में कामयाब रही। छात्र संघ के अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत से NSUI गदगद है। इस बार के छात्रसंघ चुनाव में ABVP में अंदर खाने फूट पड़ी हुई थी,संगठन के भीतर ही एक गुट ABVP के उम्मीदवार हीरा सिंह भंडारी के खिलाफ माहौल बनाये हुए था। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र पाल के साथ हीरा सिंह भंडारी की चुनाव प्रचार के दौरान फेसबुक में पोस्ट की गई फोटो का स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप्प ग्रुपों में वायरल किया जा रहा था। स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप्प में भेज कर यह दावा किया जा रहा था ABVP ने कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति को छात्र संघ अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना दिया, हीरा सिंह भंडारी को लेकर ABVP एकजुट नहीं रही जिसका फायदा NSUI को मिला हालांकि गुटबाजी NSUI में भी थी, अध्यक्ष पद पर एकजुट NSUI सचिव पद पर दो गुटों में बटी थी,एक गुट मनोज नेगी तो दूसरा गुट चेतन पंत को चुनाव लड़ा रहा था। बहरहाल सचिव पद पर हुई इस आपसी लड़ाई में भी जीत NSUI की हुई। अपनी इस शानदार जीत पर NSUI ने जमकर आतिशबाजी की।

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ललित कड़ाकोटी ने जीत हासिल की, उन्होंने हीरा सिंह भण्डारी को को 96 मतों से हराया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु हीरा सिंह भण्डारी ने 1009 व ललित कड़ाकोटी ने 1105 मत प्राप्त किए।छात्र उपाध्यक्ष हेतु शिवांग रस्तोगी ने 1207 व भास्कर सत्यावली ने 603 मत प्राप्त किए। शिवांग रस्तोगी ने 604मतों से जीत दर्ज की। छात्रा उपाध्यक्ष हेतु नीलम मनराल को 1179 व दीक्षा बेलवाल को 825 मत प्राप्त हुए जिसमें नीलम मनराल 354मतोंसे विजयी रही।सचिव पद हेतु चेतन पन्त 751,रोहित रावत ने 667 तथा मनोज नेगी ने 615 मत प्राप्त किए। चेतन पन्त 84 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे। कोषाध्यक्ष पद हेतु नैतिक करगेती ने 671 व रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र ने 1233 मत प्राप्त किए जिसमें रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र 562मतों से विजयी बने। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल सिंह ने 946 मत प्राप्त किए व पीयूष जोशी 1001 मत प्राप्त कर 55 मतों से विजयी बने।संयुक्त सचिव में दीपक नेगी,सांस्कृतिक सचिव पद हेतु मोहित कुमार,कला संकाय प्रतिनिधि में प्राची बंगारी व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर मनीषा बेलवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ था।महाविद्यालय में सुबह 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक मतदान हुआ। अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना की समाप्ति के बाद परिणामों की घोषणा कर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय में सात मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस बार कुल 3675 छात्र छात्राएं मतदाता थे जिसमें से कुल 2153 ने मतदान किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page