Connect with us

उत्तराखण्ड

दर्दनाक हादसा- यहां ट्रेन की चपेट में आए तीन युवक, दो की गई जान

रूद्रपुर। विवाह समारोह में शामिल होने गए तीन युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जघायल का उपचार कराया गया।

जानकारी के अनुसार  आदर्श कालोनी बालाजी मंदिर रोड़ निवासी 26 वर्षीय तपस्वी पुत्र स्व. सुनील कुमार, ग्राम डिबडिबा, बिलासपुर निवासी 19 वर्षीय रोहित तथा 24वर्षीय योगेश शनिवार की देर सायं एक विवाह समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से गये थे। रात को किसी व्यक्ति ने पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि गौला रेलवे पुल पर तीन युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़े हैं।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने  चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक का उपचार शुरू किया।   थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता योगेश निवासी ग्राम डिबडिबा तथा साथियों के नाम तपस्वी व रोहित बताया। उन्होंने बताया कि तीनों युवक घटना स्थल पर क्यों गए, पुलिस घायल युवक से जानकारी ले रही है।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page