उत्तराखण्ड
बच्चे को दूध पिलाने की बात पर महिला ने उठाया खतरनाक कदम!
रामनगर (नैनीताल) बच्चे को दूध पिलाने की बात पर महिला ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम कि परिवार में कोहराम मच गया हैं।
रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम ढिकुली में 22 साल की सपना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अपने पति और दो बच्चों के साथ बीते कुछ दिनों से मायके में रह रही थी।महिला का पति अभिषेक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। अपने बच्चों के साथ मायके में ही रह रहा था और यहां मजदूरी करता है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह बच्चे के रोने पर अभिषेक ने सपना से को दूध पिलाने को कहा तो गुस्सा हो गई,उसके बाद सपना ने कमरे में फांसी लगा ली।घटना के वक्त सपना के माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे जबकि सपना का पति बच्चों के अलावा भाभी घर पर ही थे।किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि सपना जरा सी बात पर इतना खतरनाक कदम उठा लेगी।सपना की मौत के बाद से ही उसका पति का रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।