Connect with us

उत्तराखण्ड

पाटकोट में फायरिंग करते हुए भागे हमलावर!

दक्षिणी पाटकोट में गोलीबारी से सनसनी!

कालाढूंगी (नैनीताल) रामनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर दक्षिणी पाटकोट क्षेत्र में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व हमलावर शाम बाजार में हुडदंग कर रहे थे ।जब निगलदिया भाइयों ने उनका विरोध किया, तो कहा-सुनी बढ गई। इसके बाद हमलावर बाजार से चले गए लेकिन कुछ समय बाद लौटकर आये उन लोगों ने बलवंत निगलटिया और उनके भाई कन्नू निगलटिया पर हमला कर दिया । विरोध का सामना करने पर हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.घटना के दौरान एक हमलावर का पर्स मौके पर गिर गया, जिसमें गौरव कुमार निवासी बैलपड़ाव की ID मिली है।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई हैं जिस पर जाँच की जा रही हैं.

 

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page