Connect with us

क्राइम

GF से बीवी बनी युवती ने पति का कर दिया बुरा हाल, पुलिस को करना पड़ा उसे गिरफतार !

उत्तर प्रदेश: बिजनौर के स्योहारा इलाके में हुस्न के जाल में फंसकर प्रेमिका को अपनाने वाले शौहर ने सपने में भी नहीं सोचा की जिसे वह अपना रहा है वह उसके साथ इतना जुल्म कर सकती है… जो सहा भी न जाये.. पूरी वारदात गोपनीय रूप से लगाए गए सीसी कैमरे में कैद हो गई।युवक मन्नान जैदी ने 4 माह पहले मेहर जहाँ से निकाह किया था। पत्नि प्रताड़ित करती थी.. इसलिए चुपचाप पति ने कमरे में हिडन कैमरे लगवा दिए थे। पति मन्नान को दूध में नशे की दवाई देकर पत्नि मेहर जहाँ ने पति के बेहोश होने पर उसे जमीन में लिटाकर नंगा कर दिया। युवती सिगरेट पीती रही और पति के शरीर पर दागती रही। गुप्तांग पर भी कई बार सिगरेट दागी। पति नशे में चिल्लाता रहा.. मगर पत्नि को रहम ना आया। आरोप है की युवती ने उसका गुप्तांग भी काटने की कोशिश की।

सीसी कैमरे की वीडियो के साथ पीड़िता पति ने पुलिस की शरण ली। तब जाकर पुलिस ने आरोपी BV को अरेस्ट किया। पूरा मामला किसी और के चक्कर में होना बताया गया है। युवक का आरोप है की उसकी पत्नि के चरित्र पर उसे शक था.. यही विरोध करना उसे भारी पड़ गया।

More in क्राइम

You cannot copy content of this page