उत्तराखण्ड
रामनगर- उज्ज्वला योग संस्थान के तत्वाधान 21 जून को यहां लगेगा विशाल योग शिविर
रामनगर (नैनीताल) 21 जून को योग दिवस के अवसर पर एम पी हिन्दू इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम ग्राउंड में प्रांतः 5:00 से 7:30 बजे तक उज्ज्वला योग संस्थान के तत्वाधान व अनुभवी योगगुरु डॉ नितिन ढोमने के सानिध्य में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक ,मानसिक व आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के विभिन्न योग आसन सिखाये व कराये जायेंगे।
योग शिविर में ओंकार की ध्वनि के साथ व विनीत रिखाड़ी के बांसुरी वादन के साथ ध्यान व प्राणायाम कराया जाएगा, जिससे आपको सुखद अनुभूति व दिव्यता का अनुभव होगा।
आयोजक ने सभी से अपील की है कि सपरिवार व इष्टमित्रों सहित शिविर में पहुंच कर लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग अशोक कुमार,मनीष कुमार भारत गैस रामनगर तथा प्रबंध समिति एम .पी इंटर कॉलेज का रहेगा.इस योग शिविर में सम्मिलित होने के लिए अधिक जानकारी हेतु योगगुरु डॉ0 नितिन ढोमने से उनके मोबाइल नंबर 9410112415 से संपर्क कर सकते हैं.




