Connect with us

उत्तराखण्ड

दुकान संचालक बेच रहा था अवैध रूप से शराब, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

नैनीताल। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान बदस्तूर जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक दुकान से पांच पेटी अवैध शराब बरामद की है। साथ ही दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी  प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी  के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष खनस्यू भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खनस्यू कस्बे में एक दुकान संचालक कब्जे से कुल 05 पेटी देशी शराब मार्का पिकनिक कीमती लगभग बीस हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त के विरुद्ध थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम विपिन सुयाल पुत्र बद्रीदत्त सुयाल निवासी ग्राम हैड़ाखान बताया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा, का0 ललित आगरी, का0  पान सिंह, का0 जयकिशन सिंह, का0 कश्मीर कंबोज शामिल रहे।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page