Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड STF ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर द्वारा एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए इंजेक्शनों में 800 BUPRENORPHINE और 800 AVIL शामिल हैं। इनकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

यह कार्रवाई थाना किच्छा क्षेत्र के पंतपुरा तिराहे पर की गई, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त वीरपाल पुत्र हरिश कुमार (29 वर्ष), निवासी शरीफ नगर, थाना देवरानियाँ, जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से बरामद इंजेक्शनों के अलावा एक ऑल्टो कार (UP-25-EB-9675) भी जब्त की गई।

BUPRENORPHINE: घातक नशीला पदार्थ

बरामद BUPRENORPHINE इंजेक्शन मार्फिन से कई गुना अधिक घातक है। इसकी अल्प मात्रा भी जानलेवा हो सकती है। इसका इस्तेमाल नशे के लिए तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवाओं और समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ

एसटीएफ के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बरेली के अरविंद नामक व्यक्ति से यह इंजेक्शन लाया था। इसे रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में बेचने की योजना थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नशीले इंजेक्शन की तस्करी में लिप्त है। पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ की उपलब्धियां

वर्ष 2024 में एसटीएफ द्वारा अब तक की गई कार्रवाई:

स्मैक: 6.975 किलोग्राम

चरस: 19 किलो 808 ग्राम

अफीम: 5.322 किलोग्राम

डोडा पोस्त: 300 किलोग्राम

गांजा: 37 किलो 100 ग्राम

नशीले इंजेक्शन: 1600

एमडी: 7 ग्राम

गिरफ्तार तस्कर: 46

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर ने प्रदेश भर में तस्करों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह और सीओ एसटीएफ कुमाऊं श्री आर. बी. चमोला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

जनता से अपील

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और तस्करों की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने के लिए निम्न नंबर जारी किए गए हैं:

0135-2656202

9412029536

टीम का योगदान

एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम:

निरीक्षक पावन स्वरुप

एसआई विपिन चंद्र जोशी

एसआई विनोद चंद्र जोशी

एएसआई जगवीर शरण

एचसी मनमोहन सिंह

आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी

थाना किच्छा पुलिस टीम:

निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार

एसआई ओम प्रकाश

आरक्षी उमेश कुमार

एसटीएफ का यह अभियान उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज से नशे की लत को खत्म करने के लिए पुलिस और जनता का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page