Connect with us

Uncategorized

रामलीला के दौरान भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी

रामलीला के दौरान अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई बना कातिल, आरोपी फरार

हल्द्वानी (नैनीताल)। रामलीला मंचन के दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब अधिवक्ता उमेश नैनवाल को उनके चचेरे भाई ने सरेआम गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल उमेश को आनन-फानन में रामलीला में मौजूद लोग अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस जघन्य हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है, जिसके चलते चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मृतक उमेश नैनवाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक पेशे से अधिवक्ता थे, और उनकी हत्या ने पूरे क्षेत्र में गम और गुस्से की लहर दौड़ा दी है।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

More in Uncategorized

You cannot copy content of this page