सुसाइड
UP: भाजपा नेता ने उठाया खतरनाक कदम, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता निधिश राज गर्ग ने अपने मेडिकल स्टोर पर आत्महत्या कर ली. अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उन्होंने अपने आप को खत्म कर दिया.
मृतक भाजपा नेता के पिता डॉ. एम. एल गर्ग जिला अस्पताल के CMS रह चुके है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.






																						
						
					
						
					
						
					
						
					
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

