क्राइम
शादीशुदा महिला संग इश्क के फेर में क़ातिल बना युवक, प्रेमिका के पति की गर्दन काटकर की हत्या
शादीशुदा महिला संग इश्क के फेर में क़ातिल बना युवक, प्रेमिका के पति की गर्दन काटकर की हत्या
संभल। शादीशुदा महिला से प्रेम का जुनून एक युवक को कातिल बना देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पति की हत्या का षड्यंत्र प्रेमिका के कथित प्रेमी ने रचा था। पहले उसे शराब पिलाई, फिर निर्दयता से ब्लेड से उसकी गर्दन रेत डाली।
पुलिस ने हत्यारोपी कुंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक विजय की पत्नी सोनम से उसकी बातचीत होती थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं, लेकिन जब सोनम ने दूरी बनानी शुरू कर दी, तो कुंवरपाल को शक हुआ कि उसका प्रेम संबंध विजय की वजह से खत्म हो रहा है। यह ख्याल आते ही उसने विजय को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि वह विजय को बहाने से अपने साथ ले गया और उसे शराब पिलाई। जब विजय नशे में धुत्त हो गया, तो कुंवरपाल ने ब्लेड निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। खून से लथपथ विजय तड़पता रहा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।




