उत्तराखण्ड
रामनगर:युवती ने उठाया ऐसा ख़तरनाक कदम, सुनकर रह गया हर कोई सन्न!
रामनगर (नैनीताल) भवानीगंज में एक युवती ने आत्महत्या कर ली हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई कर रही है.
प्राप्त समाचार के मुताबिक भवानीगंज में 21 वर्षीया स्वाति ने पंखे से लटक कर अपनी जान दें दी हैं. बताया जा रहा हैं घटना के समय युवती के परिजन घर के बाहर थे.
मृतका के पिता मुकेश सफाई कर्मचारी हैं. युवती द्वारा अचानक उठाये गए इस आत्मघाती कदम से हर कोई सन्न हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी. आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया हैं.
![](https://atombombnews.com/wp-content/uploads/2024/04/Ad-Kidzee-1.jpeg)
![](https://atombombnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Ad-RenaissanceCollege-3.jpeg)
![](https://atombombnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Ad-KaushalAcademy.jpeg)
![](https://atombombnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Ad-ShiningStar.jpeg)
![](https://atombombnews.com/wp-content/uploads/2021/08/AtomBombNews_logo.png)