क्राइम
इंस्टा रील्स से शुरू हुआ इश्क बना मौत का सौदा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दो लाख में कराई पति की हत्या, अलवर का हैरान कर देने वाला मामला
राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सोशल मीडिया पर शुरू हुई ‘इंस्टा मोहब्बत’ ने एक मासूम की जान ले ली। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। दो लाख की सुपारी देकर उसने अपने ही घर को खून से रंगवा दिया।
अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे में रहने वाला वीरू जाटव 8 जून की रात अपने घर में मृत पाया गया। शुरूआती जांच में ही पुलिस को हत्या का शक हुआ और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, साजिश की परतें खुलती चली गईं। शक की सुई सबसे पहले वीरू की पत्नी अनीता राज की ओर घूमी।
CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
पुलिस ने जब घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो मामला साफ हो गया। अनीता ने अपने इंस्टाग्राम प्रेमी काशी के साथ मिलकर इस खौफनाक प्लान को अंजाम दिया था। अनीता और काशी सोशल मीडिया पर रील्स बनाते-बनाते एक-दूसरे के करीब आ गए थे। जल्द ही रिश्ता शारीरिक और भावनात्मक रूप से गहराता चला गया। पति वीरू इसमें सबसे बड़ा







